पुलिस DAV स्कूल की 2 महिला अध्यापकों पर 12वीं कक्षा की छात्रा के सुसाइड मामले में FIR दर्ज

पुलिस DAV स्कूल

जालंधर 31 अगस्त (जसविंदर सिंह आजाद)- जालंधर के पी.ए.पी कैंपस स्तिथ पुलिस DAV स्कूल की 12 वीं कक्षा की छात्रा ने सुसाइड गत दिवस कर लिया था, जिस पर परिवारिक सदस्यों के बयानों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने स्कूल के 2 महिला अध्यापकों उर्वशी व नीतू गुप्ता पर BNS की धारा 108, 3, (5) अधीन मामला दर्ज किया है।

जानकारी अनुसार मृतक छात्र के परिजनों जिसमें उसके पिता व बहन जो कि उसी स्कूल की छात्रा भी है, ने बताया कि फीस को लेकर दोनो टीचर उसे बार-बार बेइज्ज़त करते थे जिससे परेशान होकर वह स्कूल भी नहीं जा रही थी।

By admin

Related Post