Breaking
Mon. Jan 20th, 2025

कमल विहार जालंधर में माता की चौकी करवाई गई

कमल विहार

जालंधर 8 जनवरी (जसविंदर सिंह आजाद)- कमल विहार वैलफेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड द्वारा सालाना प्रोग्राम के तहत 4 जनवरी 2025 को सारे मोहल्ला निवासियों के सहयोग से माता की चौकी बड़ी श्रद्धापूर्वक करवाई गई। सुमित शर्मा और पार्टी जालंधर वालों ने अपने सुरीले भजनों से सभी भक्तों को निहाल किया। कमल विहार वैलफेयर सोसाइटी की तरफ से 85% से अधिक नंबर लेने वाले होनहार 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री महेंद्र भगत जी के पुत्र श्री अतुल भगत जी, 60 नंबर वार्ड के पार्षद श्री गुरजीत सिंह घुमन, मनप्रीत मंगू और अन्य राजनीतिक सदस्यों श्री लखबीर सिंह बाजवा, श्री बलबीर अंगुराल, श्री कुणाल शर्मा तथा अन्य ने माता की चौकी में उपस्थित होकर महामाई का आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम के अंत में सोसाइटी के प्रधान प्रगट सिंह, जनरल सेक्रेटरी श्री कमलजीत सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी श्री विकास कुमार करीर, सीनियर एडवाइजर श्री चंद्रशेखर, खजांची श्री राहुल हांडा, अध्यक्ष श्री लखविंदर सिंह, सुभाष शर्मा, श्री धर्मपाल, रजत खरबंदा, सुरजीत कौर, राजेंद्र कौर, सीमा, निवेदिता खुल्लर तथा अन्य सदस्यों ने सभी भक्तों का धन्यवाद किया।

By admin

Related Post