Breaking
Sun. Jun 15th, 2025

भगवान वाल्मीकी जी के प्रकट दिवस को समर्पित डीसी दफ्तर सफाई कर्मचारी यूनियन द्वारा समागम

भगवान वाल्मीकी जी

जालंधर 21 अकतुबर (जसविंदर सिंह आजाद)- डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज जिला प्रशासन परिसर में सफ़ाई कर्मचारी यूनियन डीसी दफ्तर द्वारा भगवान वाल्मीकी जी के प्रकट दिवस को समर्पित कार्यक्रम में भाग लिया और सभी को भगवान वाल्मीकी के द्वारा दिखाए गए नैतिकता के मार्ग पर चलने का न्योता दिया। डा.अग्रवाल ने कहा कि भगवान वाल्मीकी जी के दिखाए आदर्श आज भी हमारा मार्गदर्शक करते है, जिससे प्रेरणा लेकर हमे समतामूलक समाज बनाने में योगदान देना चाहिए।

उन्होंने लोगों को भगवान वाल्मीकी के समानता और समावेशिता के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने और सामाजिक कल्याण कार्यों के लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने लंगर खाया और यूनियन द्वारा लगाए गए लंगर में सेवा भी की।इस मौके पर उन्होंने सफाई कर्मचारी यूनियन डीसी ऑफिस की पहल की सराहना भी की।

By admin

Related Post