Breaking
Sun. Sep 21st, 2025

माता पिता भगवान स्वरूप, इनकी सेवा के बिना भगवान की भक्ति भी अधूरी : खन्ना

माता पिता भगवान स्वरूप

सांभ लो मापे तां रब मिल जाऊ आपे मुहिम के तहत रयात बाहरा कालेज में सैमीनार का आयोजन

होशियारपुर 10 अप्रैल (जसविंदर सिंह आजाद)- पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि माता पिता की सेवा हमारा प्रथम कर्तव्य है। माता पिता भगवान स्वरूप हैं और इनकी सेवा के बिना भगवान की भक्ति भी अधूरी है।

उपरोक्त विचार खन्ना ने विद्यार्थियों में अपने माता पिता की सेवा भावना का संचार करने हेतु रयात बाहरा कालेज में सांभ लो मापे तां रब मिल जाऊ आपे मुहिम के तहत आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। खन्ना ने कहा कि आज युवा पीढ़ी उच्च शिक्षा तथा आधुनिकता की ओर कदम बढ़ा रही हैं और व्यस्तता के कारण अपने माता पिता की सेवा से दूर होती जा रही है। खन्ना ने कहा कि माता पिता की सेवा सर्वोपरि है जिसके बिना शिक्षा के मायने अर्थविहीन हैं। खन्ना ने विद्यार्थियों से अपील की कि स्कूल कालेज जाते समय माता पिता की उनके सम्मान स्वरूप आज्ञा लेकर जाएं और घर वापिस आकर अपने माता पिता के साथ अपने पूरे दिनचर्य को सांझा करें । ऐसा करने से माता पिता का मन प्रसन्न रहेगा। खन्ना ने कहा कि दिन में कम से कम एक बार माता पिता के साथ भोजन अवश्य करें।

खन्ना ने कहा कि अक्सर यह देखने मे आया है कि बेटियां माता पिता की सेवा के लिए सदैव आगे रहती हैं। उन्होंने कहा की यदि बेटियां माता पिता की सेवा करें तो समाज से लड़का लड़की का भेद ही समाप्त हो जाएगा। इस मौके पर खन्ना ने माता पिता की सेवा को सर्पित प्रो. प्रशांत सेठी एवं उनकी पत्नी मीनू सेठी को भी सम्मानित किया। इस मौके कैंपस डायरेक्टर चंदरमोहन शर्मा, प्रिं. रंगनाथ सिंह, प्रियंका पुरी, राहुल मगाड़ा, सिकंदर सिंह, सुखप्रीत कौर, अलका रानी, मनप्रीत कौर भी उपस्थित थीं।

By admin

Related Post