जालंधर 14 मार्च (जसविंदर सिंह आजाद)- आम आदमी पार्टी ने पंजाब में लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने जालंधर से लोकसभा सांसद सुशील रिंकू को ही फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है। पर पंजाब में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को इस बार जालंधर में नाकों चने चबाने पड़ सकते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है शहर में जगह-जगह फैला कूड़ा।
नगर निगम द्वारा पिछले कुछ दिनों से शहर की सड़कों से कूड़ा नही उठाया जा रहा है जिसके चलते शहर में महामारी फैलने वाले हालात बने हुए हैं। लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। हर तरफ बदबू व गंदगी का आलम बना हुआ है। भले ही आप सरकार पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लाख दावे कर ले पर मौजूदा समय में जालंधर के हालात बद से भी बद्तर बने हुए हैं। लोकसभा चुनावों में आप प्रत्याशी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
सड़कों पर जमा कूड़ा जब नहीं उठाया जाता तो यह कूड़ा नालीयों में बह कर सीवरेज रुकने का कारण भी बनता है। इसी कारण से बहुत से ईलाकों मे सीवरेज जाम से पानी लोगों के घरों में घुस रहा है और कई इलाकों में लोग सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह सीवरेज का पानी भयानक बिमारीयों का कारण बन रहा है। हर तरफ मक्खी मच्छर बढ़ने से हैजा व मलेरीया जैसी महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। भगवान न करे कहीं अगर ऐसा हुआ तो एक ओर जनता को जहां मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा वहीं विपक्ष को भी मौजूदा सरकार को घेरने का एक और मुद्दा मिल जाएगा।
गांधी नगर में लोगों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
वार्ड न. 68 के अधीन आते गांधी नगर ईलाके में लोगों ने प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया और सरकार को जमकर कोसा। इस से पूर्व दो दिन पहले घास मंडी के साथ कोट सदीक मे भी प्रदर्शन हो चुका है।
शहर के बुरे हालातों को देखते हुए जानकार लोंगों को मुंह ढक कर व पूरे कवर कपड़े पहन कर ही निकलने की सलाह दे रहे हैं। वहीं पंजाब न्यूज़ चैनल शहरवासीयों को अपील करता है कि जब तक बहुत जरुरी न हो घर से न निकलें और बिमारी से बचने के लिए पूरे कपड़े पहने व जहां तक हो सके अपने आस-पास मच्छर-मक्खी आदि न पनपने दें।
पिछले दिनों संतोखपुरा तथा न्यू संतोषपुर में भी सीवरेज का बहुत बुरा हाल रहा है।