साईं दास स्कूल पटेल चौंक व ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूशंस रामा मंडी में मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
जालंधर 16 अगस्त (जसविंदर सिंह आजाद)- 15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष बलिदान और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। इसी भावना के साथ आज साईं दास स्कूल पटेल चौंक और ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूशंस रामा मंडी में 78वां स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। देशभक्ति के इसी वातावरण में छात्रों ने एक शानदार परेड का प्रदर्शन किया। देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य व संगीत के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस पावन अवसर पर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमन अरोड़ा द्वारा मुख्यातिथि के तौर पर भाग लेते हुए झंडा फहराया गया।
विधायक श्री अरोड़ा ने सभी देशवासियों को इस दिन की शुभकामनाएं देते हुए तथा जंग-ए-आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान वीरों को याद करते हुए कि आजादी पूरे देश के लिए बहुत मायने रखती है लेकिन पंजाब की धरती पर जन्म लेने वालों के लिए आजादी का पैमाना अलग होता है। उन्होंने कहा कि पंजाब ने भी देश को आजादी दिलाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि यह इतिहास के रिकॉर्ड में दर्ज है कि 80 प्रतिशत से अधिक महान देशभक्त जिन्होंने अपनी जान कुर्बान की या जिन्होंने किसी न किसी रूप में ब्रिटिश सरकार के अत्याचार सहन किए, वे पंजाबी थे।
मिशन युवा वर्ग के सक्रिय सहयोग के बिना पूरा नहीं हो सकता
विधायक श्री अरोड़ा ने स्कूली बच्चों से आह्वान किया कि वे बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता और सामाजिक भेदभाव जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एकजुट होकर जंग छेड़ें, ताकि स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार किया जा सके और ‘ रंगला पंजाब ‘ बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि ये बुराइयां राज्य की प्रगति और लोगों की खुशहाली में बाधा बन रही हैं। उन्होंने कहा कि इन बुराइयों को मिटाने का समय आ गया है और यह मिशन युवा वर्ग के सक्रिय सहयोग के बिना पूरा नहीं हो सकता।
इस अवसर पर जालंधर के असिस्टेंट कमिश्नर पुलिस (एसीपी) निर्मल सिंह, थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह , पवन सेतिया, हैप्पी मिन्हास सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति काफी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।