पत्रकार धर्मेंद्र सौंधी और AAP नेता सुभाष सौंधी की माता कृष्णा सौंधी की रस्म क्रिया 15 दिसंबर को, Digital Media Association श्रद्धा सुमन अर्पण कर देगी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

धर्मेंद्र सौंधी

जालंधर 10 दिसंबर (जसविंदर सिंह आज़ाद)- न्यूज़ 24 पंजाब के चीफ एडिटर धर्मेंद्र सौंधी जी और आम आदमी पार्टी के नेता सुभाष सौंधी जी की पूजनीय माता श्रीमती कृष्णा सौंधी (धर्मपत्नी स्व. श्री चंद्र मोहन सौंधी) जो 5 दिसंबर को अपनी संसारिक यात्रा पूर्ण कर प्रभु चरणों में विलीन हो गए थे। उनकी दिवंगत आत्मा की आत्मिक शांति के लिए रस्म क्रिया का आयोजन 15 दिसंबर, दिन सोमवार को किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक जालंधर के जेल रोड स्थित महालक्ष्मी मंदिर में संपन्न होगा, जहां सगे-संबंधी और शुभचिंतक उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

शोकग्रस्त परिवार में उनके पुत्र अशोक सौंधी (तिब्बटन पल्सिंग थेरेपिस्ट), सुभाष सौंधी और धर्मेंद्र सौंधी के अलावा विदेश और देश के अन्य हिस्सों में रह रहे उनके पोते और परपोते शामिल हैं। उनके पोते अंकुश सौंधी और हिमांशु सौंधी यूके में, कालिका यूएसए में और सन्नी पुणे में कार्यरत हैं। Digital Media Association ने दुख की इस घड़ी में सभी शुभचिंतकों से रस्म क्रिया में शामिल होने का आग्रह किया है।

श्रीमती कृष्णा सौंधी के निधन पर शहर के विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। इस दुख की घड़ी में डिजिटल मीडिया एसोसिएशन भी सौंधी परिवार के साथ खड़ी है। एसोसिएशन के प्रधान अमन बग्गा, चेयरमैन अजीत सिंह बुलंद, जनरल सेक्रेटरी जसविंदर सिंह आज़ाद समेत सभी पदाधिकारीयों ने माता जी के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि डिजिटल मीडिया एसोसिएशन की ओर से दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जाएगी।

इस मोके डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के पैटर्न प्रदीप वर्मा, सीनियर उप प्रधान सुमेश शर्मा ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा, मां का साया सिर से उठना जीवन की सबसे बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई संभव नहीं है। हम परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और सोंधी परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

इस मोके डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के पैटर्न प्रदीप वर्मा, सीनियर उप प्रधान सुमेश शर्मा, सीनियर उप प्रधान (महिला विंग) नीतू कपूर, स्क्रीनिंग कमेटी प्रमुख गुरप्रीत सिंह संधू, सलाहकार अमरप्रीत सिंह, सचिव मोहित सेखड़ी, सचिव अंकित भास्कर तथा कैंट हल्का इंचार्ज एच.एस. चावला ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।

By admin

Related Post