Breaking
Tue. Dec 23rd, 2025

निसान की 7-सीटर बी-एमपीवी ग्रेवाइट 2026 की शुरुआत में होगी लॉन्च

ग्रेवाइट

जालंधर 22 दिसंबर (जसविंदर सिंह आज़ाद)- निसान की नई गेम चेंजिंग 7-सीटर बी-एमपीवी का नाम ग्रेवाइट होगा और इसे 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। भारत के लिए ब्रांड की रीफ्रेश एवं स्ट्रेटेजिक लाइन-अप के तहत लॉन्च किया गया यह पहला मॉडल होगा।

7-सीटर बी-एमपीवी निसान की रिवाइटलाइज प्रोडक्ट स्ट्रेटजी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। 1.4 अरब भारतीयों से प्रेरित विविधतापूर्ण 7-सीटर बी-एमपीवी को भारतीय परिवारों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।

निसान के सिग्नेचर सी-शेप्ड फ्रंट फेशिया ग्रिल के साथ इसकी रोड प्रजेंस खास बनती है और ब्रांड की झलक दिखती है। 2026 की शुरुआत में ग्रांड डेब्यू के लिए तैयार ऑल न्यू ग्रेवाइट को चेन्नई स्थित रेनॉ के प्लांट में मैन्यूफैक्चर किया जाएगा।

आधुनिक भारतीय परिवारों के लिए खास तौर पर तैयार ग्रेवाइट से शानदार विविधता एवं माड्यूलरिटी मिलेगी, वैल्यू चाहने वाले परिवारों के लिए सहूलियत को नई परिभाषा मिलेगी, साथ ही निसान के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार को गति मिलेगी।

By admin

Related Post