Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

फगवाड़ा में बेअदबी के आरोप में निहंग सिख ने युवक को उतारा मौत के घाट

NIHANG SIKH YOUTH KILLED

फगवाड़ा 16 जनवरी (बयूरो)- पंजाब के कपूरथला जिले के फगवाड़ा में एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां मंगलवार सुबह एक गुरुद्वारा साहिब में निहंग सिख ने युवक की हत्या कर दी। युवक की हत्या करने वाले निहंग सिख की पहचान रमनदीप सिंह के तौर पर हुई है। जिस युवक की हत्या की गई है कि उस युवक पर गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी करने का आरोप था।

रमनदीप सिंह ने वारदात के बाद वीडियो शेयर करते हुए कत्ल की जिम्मेदारी ली है। हत्या के बाद निहंग सिख रमनदीप सिंह ने खुद को चौड़ा खूह गुरुद्वारे में बंद कर लिया था, जहां पुलिस मौके पर पहुंची है। वहीं, गुरुद्वारा साहिब में युवक की हत्या होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। कपूरथला एसपी फगवाड़ा और दूसरे जिलों से भी भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस घटना संबंधी जांच कर रही है। फिलहाल मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।

By admin

Related Post