जालंधर 6 जनवरी (जसविंदर सिंह आज़ाद)- पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (DMA) की ओर से जालंधर के मेयर विनीत धीर के पिता स्वर्गीय श्री विनोद कुमार धीर के निधन पर उनके निवास स्थान पर जाकर गहरा शोक व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मेयर विनीत धीर एवं उनके परिवार से मुलाकात कर उन्हें इस अपूरणीय क्षति पर सांत्वना दी।
शोक व्यक्त करने वालों में डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के प्रधान अमन बग्गा, चेयरमैन अजीत सिंह बुलंद, महासचिव जसविंदर सिंह आज़ाद, पैटर्न प्रदीप वर्मा, सीनियर उपप्रधान सुमेश शर्मा तथा सचिव मोहित सेखड़ी विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान अमन बग्गा ने कहा कि पिता का स्थान इंसान के जीवन में सर्वोपरि होता है और उनका साया खो देना अत्यंत पीड़ादायक होता है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में डिजिटल मीडिया एसोसिएशन और समस्त पत्रकार भाईचारा मेयर विनीत धीर के साथ खड़ा है।
इस दौरान मेयर विनीत धीर ने जानकारी दी कि उनके पिता स्वर्गीय विनोद कुमार धीर का रसम उठाला 16 जनवरी को विक्रम रिज़ॉर्ट, कपूरथला रोड में 1 बजे से 2.30 तक सम्पन्न होगा।

