Breaking
Thu. Sep 18th, 2025

मंडियाला गैस टैंकर ब्लास्ट, खन्ना पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे अस्पताल

मंडियाला गैस टैंकर ब्लास्ट

जिला प्रशासन व प्रदेश गवर्नेंस से बात कर पीड़ितों की मदद करने की खन्ना ने की अपील

जालंधर 23 अगस्त (जसविंदर सिंह आजाद)- मंडियाला गैस टैंकर ब्लास्ट के चलते आग से झुलसे लोगों का हाल जानने खन्ना अस्पताल पहुंचे। खन्ना ने पीड़ित लोगों से बात कर उनका हाल पूछा व उनको हौंसला दिया। खन्ना ने जिला प्रशासन से तुरंत बात कर पीड़ितों की मदद करने की अपील की।

इसके पश्चात् खन्ना ने प्रदेश गवर्नेंस से भी फोन पर बात कर अपील की कि मंडियाला गैस टैंकर ब्लास्ट के चलते आग में झुलसे लोगों को प्रदेश सरकार आर्थिक मदद दे। खन्ना के साथ डॉ. रमन घई, डॉ. पंकज शर्मा सहित अन्य गणमान्यों ने भी पीड़ितों का हाल जाना।

By admin

Related Post