Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

पंजाब में कानून व्यवस्था का निकला जनाजा, अमृतसर मंदिर पर बम से हमला निंदनीय : खन्ना

कानून व्यवस्था

होशियारपुर 16 मार्च (जसविंदर सिंह आजाद)- भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि अमृतसर में ठाकुरद्वारा मंदिर पर बम से हमला होने की घटना की जितनी निंदा की जाये कम है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हर मुद्दे पर फेल हो चुकी है और पंजाब में क़ानून व्यवस्था का जनाजा निकल चूका है। खन्ना ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब की सुरक्षा को छिक्के पर टांग कर केजरीवाल की चमचागिरी में लगे हुए हैं। मान को पंजाब की सुरक्षा के प्रति कोई जिम्मेदारी याद नहीं है।

ठाकुरद्वारे मंदिर पर बम से हमला होना इस बात का सबूत है कि पंजाब में अपराधी बम लिए घूम रहे हैं और भगवंत मान सरकार सत्ता सुख भोगने में व्यस्त है। खन्ना ने कहा कि पंजाब बारूद के ढेर पर आ खड़ा हुआ है। खन्ना ने कहा कि भगवंत मान को चाहिए कि वे खुद ही पंजाब की सत्ता को माननीय राज्यपाल के हाथों में सौंप दें ताकि पंजाब का भविष्य सुरक्षित हो सके और पंजाब में कानून व्यवस्था सुधर सके।

By admin

Related Post