पत्रकार हरीश शर्मा की माता माता स्व. श्रीमती वर्षा रानी की रस्म किरया सम्पन्न

पत्रकार हरीश शर्मा

जालंधर 8 अकतुबर (जसविंदर सिंह आजाद)- पंजाब रिफ्लैक्शन समाचार पत्र के पत्रकार हरीश शर्मा की माता स्व. श्रीमती वर्षा शर्मा की रस्म किरया के मौके पर सैंकड़ों लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित की धार्मिक, मिलनसार, विनम्र स्वभाव और भगवान पर विशवास रखने वाली स्व. श्रीमती वर्षा शर्मा 28 सितम्बर को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके प्रभु चरणों में विलीन हो गयी थी, उनका अंतिम संस्कार 29 सितम्बर को स्वर्गधाम, बस्तीशेख रोड में किया गया, जहाँ बड़ी तादाद में लोगो ने पहुँच कर दिवंगत आत्मा को अपनी अंतिम विदाई दी। स्व. श्रीमती वर्षा शर्मा की आत्मिक शांति हेतु श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, सामने दशहरा ग्राउंड, मॉडल हाउस, जालंधर में मंगलवार दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक अंतिम किरया सम्पन्न हुई, जहाँ शहर के धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों और गणमान्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व. श्रीमती वर्षा शर्मा का सक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया था।

पत्रकार हरीश शर्मा

स्व. श्रीमती वर्षा शर्मा ने अपना सम्पूर्ण जीवन परिवार की ज़िम्मेदारियों को निभाने और दीन दुखियों की सहायता करने में बिताया और वह ममतामयी माँ और त्याग की मूर्ति थी। स्व. श्रीमती वर्षा शर्मा अपने पीछे पति बाल कृष्ण शर्मा, प्रवीण शर्मा-शैली शर्मा (पुत्र-पुत्र वधू), हरीश शर्मा-मधु शर्मा (पुत्र-पुत्र वधू), पौत्र लुभांश शर्मा, तेजस्व शर्मा, पंशुल छोड़ गई है। पं कमलेश शास्त्री द्वारा विधि-विधान से स्व श्रीमती वर्षा शर्मा की अंतिम क्रियाएं संपन्न करवाई गयी।

गणमान्यों ने समूह शर्मा परिवार के साथ गहरी संवेदना व्यक्त की

श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम, पंजाब केसरी , श्री गीता जयंती महोत्सव कमेटी ,कश्यप नौजवान धार्मिक सभा , श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा, चड्ढा बिरादरी, सिटी वाल्मीकि सभा, जालंधर सीनियर सिटीजन कौंसिल, डिजिटल मीडिया एसोसिएशन, एंटी क्राइम एंटी करप्शन एसोसिएशन, सेवा दल समाज भलाई संगठन, लाला राम किशोर कपूर विकलांग सहायता ट्रस्ट, अपाहिज आश्रम (अपाहिज सहायक सभा), राष्ट्रीय सेवा परिषद, हिन्द क्रांति दल, हिन्द सेवा समिति, निष्काम बालाजी सेवा समिति, श्री मेहंदीपुर बालाजी सेवा संघ, श्री शिवपुरी हैल्थ क्लब, श्री महालक्ष्मी निष्काम सेवा समिति, माँ भगवती सेवा समिति, राहुल प्रियंका गाँधी सेना सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित योगाचार्य वीरेंदर शर्मा, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, पूर्व सांसद सुशील रिंकू, वरिष्ठ आप नेता अतुल भगत, पूर्व डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत बंटी, विधायक रमन अरोड़ा, पंजाब रिफ्लैक्शन समाचार पत्र से सुनील कपूर एवं संजीव कपूर, पं रविशंकर शर्मा, पंकज चड्‌ढा, अतुल चड्ढा, आरुष चड्‌ढा, पवन भोढी, पं हेमंत शर्मा, अमन बग्गा, जसविंदर सिंह आज़ाद, अमरप्रीत सिंह, एस के रामपाल ,अरविंद कुमार ,अभी शर्मा , रमेश सहगल, विजय शर्मा , बिशम्बर कुमार , आप नेता बब्बू सिधाना, जगजीत सिंह लक्की, मैडम शबनम, मैडम गुरमीत कौर, कांग्रेसी नेता कीमती सैनी, नवदीप जरेवाल, रवि दुग्गल , मीनू बग्गा, विनोद नारंग,सुरिंदर सिंह कैरों व अन्य गणमान्यों ने समूह शर्मा परिवार के साथ गहरी संवेदना व्यक्त की

By admin

Related Post