Breaking
Sat. Oct 11th, 2025

होली के रंग देते हैं समरसता का सन्देश : खन्ना

होली

खन्ना ने सफाई सेवकों संग की होली की खुशियां साँझा

होशियारपुर 14 मार्च (जसविंदर सिंह आजाद)- भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि होली के रंग हमें समरसता का सन्देश देते हैं। खन्ना ने कहा कि जिस प्रकार होली में सभी रंग मिलकर जीवन को रंगों से भर देते हैं उसी प्रकार समाज के सभी वर्ग रंगों के सामान हैं जिन्हे त्योहारों की खुशियां एक दूसरे के साथ साँझा कर एक समरस्त जीवन का सन्देश देना चाहिए। खन्ना ने कहा कि हमें स्वच्छ वातावरण प्रदान करने में सफाई सेवकों का बहुत बड़ा योगदान है।

खन्ना ने कहा कि हमें हर त्योंहार की खुशियां जनता की सुविधा के लिए कार्य कर रहे सेवकों के साथ साँझा करना चाहिए। खन्ना ने होली के पर्व पर सफाई कर्मियों को तिलक लगाकर तथा उनका मुंह मीठा करवाकर उन्हें होली की बधाई दी और उनका सफाई व्यवस्था को बहाल रखने के लिए धन्यवाद किया।

By admin

Related Post