Breaking
Mon. Dec 1st, 2025

सौ दिवसीय टीबी मुक्त अभियान: गांधी वनिता आश्रम में मेडिकल जांच एवं स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन

टीबी मुक्त अभियान

250 लड़कियों एवं विधवाओं ने लिया लाभ

जालंधर 22 जनवरी (जसविंदर सिंह आजाद)- सौ दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के तहत जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी और स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय गांधी वनिता आश्रम में एक मेडिकल चेकअप और स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 250 लड़कियों और विधवाओं ने लाभ लिया।

जिला प्रोग्राम अधिकारी मनजिंदर सिंह, जो सचिव रेड कार सोसाइटी के भी प्रभारी हैं, ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य टीबी के बारे में अधिक जागरूकता फैलाना है ताकि पीड़ितों की पहचान की जा सके और उनका इलाज किया जा सके।

जिला टी.बी. अधिकारी डा. रितु ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में टीबी का इलाज मुफ्त किया जाता है और सरकार इलाज के दौरान मरीज को आर्थिक सहायता भी देती है।

कैम्प में टी.बी स्क्रीनिंग के अलावा संदिग्ध मरीजों की एक्स-रे, एचआईवी जांच, रक्तचाप और मधुमेह की जांच भी की गई और मुफ्त दवाएं दी गई।

इस अवसर पर जिला बाल सुरक्षा अधिकारी अजय भारती, स्टेट को-ओडीनेटर नीलम एवं राभ्या, रेडियोग्राफर डा. संदीप पॉल, मेडिकल अधिकारी संगीना, हरविंदर कौर सुपरडेंट गांधी वनिता आश्रम, सुपरडेंट गगन दीप, जिला को-ओडीनेटर टी.बी. प्रोजेक्ट शिनू विवेक, ए.एन.एम. अमनदीप, रकेश कुमार, नेक राम, मनप्रीत, अंबिका क्लर्क और रेड क्रॉस सोसायटी की पूरी टीम मौजूद रही।

By admin

Related Post