Breaking
Sun. Dec 7th, 2025

जालंधर के Shalom Holidays Group के Francis Masih पर महिला ने लगाए विदेश भेजने के नाम पर 37 लाख की ठगी के आरोप

Shalom Holidays Group

जालंधर 4 दिसंबर (जसविंदर सिंह आजाद)- पंजाब के जालंधर में विदेश भेजने के नाम पर एक बार फिर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। यहाँ एक परिवार को कनाडा भेजने का झांसा देकर 37 लाख रुपये हड़प लिए गए। पीड़ित पक्ष ने आरोपी पर प्रसिद्ध अंकुर नरूला चर्च से जुड़े होने और रसूख का इस्तेमाल कर विश्वास में लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित अमरीक सिंह और उनकी पत्नी पूजा ने बताया कि वे एक कार्यक्रम के दौरान Shalom Holidays Group के फ्रांसिस मसीह नामक व्यक्ति के संपर्क में आए थे। आरोप है कि फ्रांसिस मसीह ने अमरीक, उनके भाई (देवर) और देवरानी को कनाडा का टूरिस्ट वीजा लगवाने का सपना दिखाया। इसके बदले में उसने नकली वीजा, एयर टिकट और फर्जी दस्तावेज दिखाकर परिवार से कुल 37 लाख रुपये ऐंठ लिए।

पीड़ित महिला पूजा के मुताबिक, आरोपी फ्रांसिस मसीह ने दावा किया था कि वह अंकुर नरूला का बेहद करीबी और खास आदमी है। वह चर्च के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था, जिससे परिवार को उस पर भरोसा हो गया। जब पैसे देने के बाद भी काम नहीं हुआ, तो पीड़ितों ने चर्च से जुड़े एक अन्य व्यक्ति गौरव प्रधान से भी संपर्क किया। उसने पैसे वापस करवाने का आश्वासन दिया, लेकिन महीनों तक टालमटोल के बाद भी न पैसे मिले और न ही वे विदेश जा पाए।

पीड़ितों का कहना है कि आरोपी ने 5 दिन में फ्लाइट करवाने का वादा किया था

पीड़ितों का कहना है कि आरोपी ने 5 दिन में फ्लाइट करवाने का वादा किया था, लेकिन अब डेढ़ साल बीत चुका है। उनके पासपोर्ट भी आरोपी के पास ही फंसे हुए हैं। अमरीक सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन उनका आरोप है कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता भाना सिद्धू ने पीड़ित परिवार के समर्थन में आवाज उठाई है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। दावा किया जा रहा है कि इस गिरोह के शिकार कई अन्य लोग भी जल्द सामने आ सकते हैं।

हम ने Shalom Holidays Group के फ्रांसिस मसीह से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

By admin

Related Post