Breaking
Sun. Sep 21st, 2025

सर्वहितकारी केशव विद्या निकेतन जालंधर में नव निर्मित भवन का हुआ लोकार्पण

सर्वहितकारी केशव विद्या निकेतन

जालंधर 22 अप्रैल (सुमेश)- आज सोमवार को सर्वहितकारी केशव विद्या निकेतन जालंधर में नव निर्मित भवन का निर्माण पूर्ण होने पर हवन करवाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष रूप से पहुंचे अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि अशोक पाल ,अध्यक्ष उत्तर क्षेत्र गौरव धवन (I.R.S) विशिष्ट अतिथि उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री विजय नड्डा , संगठन मंत्री पंजाब राजेंद्र कुमार , महामंत्री नवदीप शेखर ,अश्विनी , विद्यालय के प्रबंधक मनीष शर्मा , विद्यालय के अध्यक्ष रजनीश धवन और विभाग सचिव मनदीप तिवारी ने नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया।

मनीष शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का सभी से परिचय करवाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद बैंस ने विद्यालय द्वारा विकास कार्यो के बारे में अवगत करवाया । विजय नड्डा ने कहा यह सिर्फ कमरों का निर्माण नहीं हुआ बल्कि बच्चों के भविष्य का निर्माण हुआ है। अशोक पाल ने सभी का मार्गदर्शन किया प्रांत के महामंत्री नवदीप शेखर ने विद्या भारती की रीति नीति के बारे में बताया।

शांत गुप्ता ने 25 कंप्यूटर विद्यालय को दान किए। इस शुभ अवसर पर प्रबंधक अध्यक्ष रजनीश धवन ने एशियाई टायर लिमिटेड फैक्ट्री की ओर से 10 बाल संस्कार केंद्र खोलने का निर्णय लिया । मुख्य अतिथि गौरव धवन ने बताया कि विद्या भारती ऐसी संस्था है जो के संस्कारों से भरी हुई है इस शुभ अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। अंत में समिति के अध्यक्ष रजनीश धवन ने सबका धन्यवाद किया ।

By admin

Related Post