Breaking
Thu. Dec 25th, 2025

श्री गुरू राम राय जी महाराज, देहरादून दरबार परिसर में इंजी. नरिंदर बंगा टैक्निकल डायरेक्टर दूरदर्शन जलंधर का सेवानिवृत्ति समारोह

इंजी. नरिंदर बंगा

जालंधर 24 दिसंबर (अमरजीत सिंह)- श्री गुरू राम राय जी महाराज, देहरादून दरबार परिसर में इंजी. नरिंदर बंगा टैक्निकल डायरेक्टर दूरदर्शन जलंधर का सेवानिवृत्ति समारोह बड़ी शि‌द्दत और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर ग‌द्दीनशीन महंत श्री देवेंद्र दास महाराज जी ने इंजी. नरिंदर बंगा और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कमलजीत बंगा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

पं. भगवती प्रसाद थपलियाल जी, झंडा जी के पुजारी श्री चंद्रकांत मैथाणी जी एवं रोशन राणा जी ने मंत्रोच्चारण के साथ शमां रोशन करके इंजी. नरिंदर बंगा और उनकी धर्मपत्नी कमलजीत कौर बंगा को माल्यार्पण कर सरोपे भेंट किए। इस याद‌गार और सुनहरे अवसर पर परम पूज्य श्री महंत देवेन्द्र दास महाराज जी ने इंजी. नरिंदर बंगा जी के दूरदर्शन के क्षेत्र में 37 वर्षों के दीर्घ सेवाकाल का जिक्र करते हुए उनके अभूतपूर्व कायों की भरपूर प्रशंसा की। पूज्य श्री महाराज जी ने श्री नरिंदर बंगा जी के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का काल का परिचय देते हुए बताया कि बहुत शांत सरल, मृद्ध, मिलनसार,गंभीर और सौम्य स्वभाव है आपका।

अपने आशीर्वचन में श्री महाराज ने उन्हें भक्ति और अध्यात्म से जुड़े रहने की प्रेरणा दी

दूरदर्शन के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्तदान कैंप कन्या विवाह, पंजाबी सभ्याचार कार्यक्रम आदि के विभिन्न सेवा प्रकल्पों में श्री नरिंदर बंगा जी का योगदान अविस्मरणीय और सराहनीय है। अपने आशीर्वचन में श्री महाराज ने उन्हें भक्ति और अध्यात्म से जुड़े रहने की प्रेरणा दी और साथ ही उनके उत्तम स्वास्थ्य और शतायु होने की भी कामना की है। श्री महाराज जी ने इंजी. नरिंदर बंगा जी की धर्मपत्नी श्रीमती कमलजीत बंगा जी की सेवा निवृत्ति का उल्लेख करते हुए उनके सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की साथ ही उनके सुपुत्र जगदीश बंगा और सुपुत्री दिव्या बंगा को सुशिक्षित एवं संस्कार वान बताया।

इस अवसर पर इंदिरेश कीर्तन मंडली की और से दरबार साहिब के दरबारी रागी राजा सावरी, प्रताप सिंह बंगा एवं राकेश राणा ने अपने सुरीले अंदाज में भक्ति-रस की गंगा प्रवाहित कर समस्त संगत को भाव-विभोर और रसमयी संकीर्तन से सराबोर कर दिया। इस भक्तिमय वातावरण में सभी ने नृत्य कर आनंद उत्सव मनाया।

इंजी. श्री नरिंदर बंगा जी के सेवा निवृत्ति समारोह में उनकी माता श्री प्रकाश कौर बंगा जी, भाई देवेन्द्र बंगा जी, मोनिका बंगा, अशोक बंगा, स्वर्ण कौर बंगा, अवतार सिंह जी, रामपाल सैनी, हंसराज बंगा जी, सुरजीत रत्तू जी, प्रताप सिंह बंगा, अरविंद ओबेरॉय, अशोक चावला, करनैल सिंह,मीनाक्षी सैनी, भोबन सैनी, रोशन राणा, मंजू बंगा, श्री चंद बंगा, मोहन लाल, परमजीत कौर, रोहित पोड़वाल, जसवंत टूरा, मीना रानी, अमरजीत सिंह, जगतार सिंह, गुरदेव सैनी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों और संत समाज की दिव्य उपस्थिति रही l

By admin

Related Post