Breaking
Mon. Dec 1st, 2025

जालंधर में 13 साल की लड़की से रेप कर उसकी हत्या : लाश बाथरूम में छुपाई, भीड़ ने आरोपी पीटकर अधमरा किया

लड़की से रेप

जालंधर 23 नवंबर (जसविंदर सिंह आजाद)- पंजाब के जालंधर में सहेली के पिता ने ही 13 साल की लड़की से रेप कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश को बाथरूम में छुपा दिया। लड़की शाम काे घर से घूमने निकली थी।जब वह देर रात तक घर नहीं लौटी तो परिवार ने ढूंढना शुरू किया। कोई पता न चलने पर CCTV खंगाले गए। जिसमें वह पड़ोसी के घर जाते हुए दिखी।

लोगों ने पुलिस बुलाकर इसकी शिकायत की। ASI मंगतराम ने पड़ोसी के घर जाकर जांच कर कहा कि अंदर कुछ नहीं है लेकिन बाद में लोग अंदर घुसे और लड़की की लाश बरामद कर ली। इसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा और लोगों ने रात 1 बजे तक प्रदर्शन किया। भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई की। पुलिस की कस्टडी में होने के बावजूद भी उसे पीटते रहे। उसके घर पर पथराव भी किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। इस मामले में ACP गगनदीप सिंह घुम्मन ने कहा कि घर की चेकिंग कर कुछ न होने की बात कहने वाले ASI मंगतराम को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी रिंपी सिंह उर्फ हैप्पी के खिलाफ कत्ल और पोक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। आरोपी ने जिस वक्त ये वारदात की, उसकी पत्नी और बेटी अपने मायके लुधियाना गई थी।

परिजन और बच्ची की मां घटना के बाद विलाप करते

CCTV मे ब्लैक ड्रेस में जाती दिखी: परिवार ने पुलिस को दो CCTV फुटेज दी हैं, जिनमें 13 साल की बच्ची ब्लैक ड्रेस में आरोपी के घर जाती दिख रही है और एक घंटे तक बाहर नहीं निकलती। लोगों के अनुसार आरोपी की उम्र लगभग 48 साल है। बच्ची को क्यों मारा गया और घर के अंदर उस समय कौन मौजूद था, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है।

घर की मालकिन मायके गई थी: पड़ोसियों के अनुसार आरोपी के घर का गेट अंदर से बंद था। बच्ची की तलाश के दौरान घर की मालकिन को फोन किया गया तो उसने बताया कि वह मायके गई है। लोगों ने कहा कि बच्ची उसके घर गई थी और बाहर नहीं निकली, जिस पर पत्नी ने पति पर शक से इनकार किया। पुलिस को बुलाकर गेट खुलवाया गया, लेकिन लोगों का आरोप है कि पुलिस ने सही तरीके से तलाश नहीं की, इसी लापरवाही के बाद बच्ची बाथरूम में मिली।

पिता का सालभर पहले हुआ निधन: बच्ची के साथ गंदी हरकत करने और उसका मर्डर करने का आरोपी भी शहर का ही रहने वाला है। इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश है। लोगों ने पुलिस से अपील की कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए। बच्ची के घर में उसकी मां और भाई बचे हैं। पिता की भी पिछले साल मौत हो गई थी।

गुस्से में लोगों ने घर के मालिक को पीटा: बच्ची का शव मिलने के बाद मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। जैसे ही मां ने बेटी का शव देखा तो वह बेसुध हो गई। इसके बाद गुस्से में आए लोगों ने घर के मालिक को पीटना शुरू दिया। वहां खड़े वाहनों को तोड़ दिया। मौके पर थाना भार्गव कैंप प्रभारी सहित, डीएसपी-एसडीएम और अन्य अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाया।

लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया

जालंधर वेस्ट में लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पड़ोसियों के मुताबिक बच्ची शाम 4 बजे गायब हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। CCTV में दिखा कि बच्ची पड़ोसी के घर में गई लेकिन बाहर नहीं निकली। पुलिस घर में जांच करने गई, लेकिन बाहर आकर कहा कि अंदर कोई नहीं है। लोगों को शक होने पर उन्होंने हंगामा किया और खुद घर में जाकर खोज की तो बच्ची वॉशरूम में मिली। भाजपा नेता शीतल अंगुराल भी मौके पर पहुंचे और लोगों के आरोप सुने।

लोग पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गए और पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए

बच्ची की मौत के बाद लोगों पुलिस की कार्रवाई पर भड़क गए। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस की कस्टडी में भी आरोपी को पीटा। लोग आरोपी को उठाकर ले जाने नहीं दे रहे थे। कुछ लोग इस बात पर अड़ गए कि पुलिस से इंसाफ की उम्मीद नहीं है। आरोपी को यहीं पर तेल डालकर जला दो। भीड़ के पुलिस ने मुश्किल से काबू किया। जब पुलिस आरोपी को लेकर जाने लगी तो कुछ लोग पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गए और पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुलिस ने मुश्किल से समझाकर आरोपी को भीड़ से बाहर निकाला।

ADCP हरिंदर गिल ने बताया कि बच्ची की डेडबॉडी मिल गई है

ADCP हरिंदर गिल ने बताया कि बच्ची की डेडबॉडी मिल गई है और महिला पुलिस ने जांच में उसके गले पर निशान पाए हैं। परिवार ने रेप का आरोप लगाया है, जिसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी। गिल ने कहा कि मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा और आरोपी को जल्द सजा दिलाने की कोशिश होगी। आरोपी को भीड़ ने पीटा, जिसके चलते उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस रिमांड लेकर सख्त पूछताछ करेगी।

By admin

Related Post