Breaking
Tue. Sep 30th, 2025

ईमानदारी अभी ज़िंदा है: DMA जालंधर कैंट के इंचार्ज हरशरन सिंह चावला ने श्री राम विवाह शोभायात्रा में मिले कीमती मोबाइल फोन को असल मालिक के किया सुपर्द

हरशरन सिंह चावला

श्री राम लीला कमेटी ने तहदिल से किया धन्यवाद, नगर वासियों व DMA के पदाधिकारियों ने भी की सराहना

जालंधर 27 सितंबर (जसविंदर सिंह आजाद)- डिजीटल मीडिया एसोसिएशन (DMA) जालंधर कैंट के इंचार्ज स. हरशरन सिंह चावला ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। बता दें कि श्री राम विवाह के उपलक्ष्य में जालंधर कैंट में स्थित मंदिर श्री बजरंग भवन में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था, जहां स. चावला भी आमंत्रित थे और वह PRIME INDIAN NEWS के CHIEF EDITOR होने के नाते शोभायात्रा की COVRAGE करने के लिए पहुंचे थे। वहीं उनको SAMSANG 23 URTRA मोबाइल फोन मिला।

स. चावला ने समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों से पूछा कि ये मोबाइल फोन आपका है तो सभी ने इनकार कर दिया। जिसके बाद स. चावला ने स्टेज सैकेट्री की भूमिका निभा रहे श्री मधू सूदन जी से निवेदन कर स्वंय माइक पर घोषणा कर दी कि मुझे एक कीमती मोबाइल फोन मिला है, जिसका भी हो वह निशानी बता कर मुझ से प्राप्त कर सकता है।

श्री मधू सूदन ने श्री राम लीला कमेटी (रजि.) जालंधर कैंट की ओर से स. हरशरन सिंह चावला का तहदिल से धन्यवाद किया

तकरीबन 45 मिनट बीत जाने के बाद जब वह इस सबंधी मंदिर परिसर से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले थे तो उन्हें उसी मोबाइल फोन पर काल आ गई कि ये हमारा मोबाइल फोन है। जिसके बाद स. चावला ने असल मालिक श्री हरित गुप्ता सपुत्र श्री महेश गुप्ता चेयरमैन श्री राम लीला कमेटी, जालंधर कैंट को मोबाइल फोन सपुर्द कर दिया। इस मौके स्टेज सैकेट्री श्री मधू सूदन ने श्री राम लीला कमेटी (रजि.) जालंधर कैंट की ओर से स. हरशरन सिंह चावला का तहदिल से धन्यवाद किया।

वहीं नगर वासियों व डिजीटल मीडिया एसोसिएशन (DMA) के पदाधिकारियों ने भी स. चावला द्वारा पेश की गई ईमानदारी की मिसाल की सराहना की। जब इस सबंध में स. हरशरन सिंह चावला से बात की गई तो उन्होंने शायराना अंदाज़ में कहा कि “ज़िन्दगी में इस कदर निभाओ अपना किरदार कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें।”

By admin

Related Post